मोबाइल वास्तु :- निःसंतानों को संतान के लिए,पुत्र के लिये उपाय
धनदायक मोबाइल वास्तु के प्रयोग में लॉकस्क्रीन वॉलपेपर लगाते ही मात्र कुछ घंटों में ही बहुत लोगों के फंसे पैसे मिले कुछ लोगों को नए ऑर्डर्स मिले । जिनको नहीं हुआ उन्हें आगे फायदा होगा ! कुछ लोग इसका वैज्ञानिक कारण पूछ रहे उन्हें एक वीडियो में बताऊंगा ! यह सांख्य दर्शन से संबंधित है जो विज्ञानों का विज्ञान है । जिन्हें सन्तान नहीं है या जिन्हें पुत्र संतान की कामना है वे नीचे के पीले वॉलपेपर को लगायें ! कई लोगों ने कहा कि मैं इसे सार्वजनिक न करूं पर मेरे दिल ने सार्वजनिक करने को कहा ! इसे इछुक लोग लगायें और इसका लाभ लें ! मैं किसी वैज्ञानिक मर्यादा का उलंघन नहीं कर रहा हूँ । इसके अतिरिक्त कई उपाय है । जिसे मैं बहुत गम्भीर लोगों को देता हूँ पर वह 80% परिणाम अवश्य देते हैं । 20% लोगों को लाभ नहीं मिलता !